दुनिया के सभी 195 देशों में कोरोनावायरस दस्तक

दुनिया के सभी 195 देशों में कोरोनावायरस दस्तक दे चुका है। करीब साढ़े तीन लाख लोग अब तक संक्रमित हुए और 16 हजार से ज्यादा मौतें हुईं। हर दिन सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इन सब के बीच एक अच्छी बात ये भी है कि एक लाख से ज्यादा (29%) लोग संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित दो देशों इटली और चीन के मेडिकल संस्थानों की रिपोर्ट देखें तो स्थिति कुछ और साफ होती दिखती है। दोनों ही देशों में बुजुर्ग और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोग इस वायरस के ज्यादा शिकार हुए।



इटली के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट की 20 मार्च को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस से हुई 3200 मौतों में से से 50 साल से कम उम्र के 36 लोग ही थे। यहीं के एक मेडिकल जर्नल द लॉसेंट में 11 मार्च को छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, इटली में मरने वालों की औसत उम्र 81 है। यानी इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को ही है। चीन में मौतों पर हुई शुरुआती एनालिसिस में भी यही बात सामने आई थी कि कोरोना के संक्रमण से मरने वाले 86% बुजुर्ग ही हैं। हालांकि, इटली में अब तक 6 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 


1) इटली की रिपोर्ट : 20 मार्च तक 3200 मौतें, इनमें से सिर्फ 36 ऐसे जिनकी उम्र 50 से कम
इटली में अब तक 53 हजार 500 से ज्यादा केस आए हैं और 4 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इटली के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च तक इटली में 3,200 लोगों की जान गई थी, इनमें से 2,443 लोगों की उम्र 70 साल से ज्यादा थी। महज 1.1% (36) लोग ही ऐसे थे, जिनकी उम्र 50 साल से कम थी।